ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरराष्ट्रीय एकता दिवस पर एकजुटता की शपथ ली

राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकजुटता की शपथ ली

बरला इंटर कालेज बरला में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। राष्ट्रीय एकता दिवस दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत एकता शपथ एवं...

राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकजुटता की शपथ ली
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरWed, 01 Nov 2023 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

बरला इंटर कालेज बरला में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। राष्ट्रीय एकता दिवस दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत एकता शपथ एवं दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मंगलवार को कालेज में राष्ट्रीय एकता वास्तुकार सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें कालेज से शुरू कर गांव ताजपुर होते हुए वापस कालेज में समाप्त किया गया। दौड के माध्यम से लोगों एकता का संदेश प्रसारित करने का कार्य किया। कालेज के प्रबंधक सुशील त्यागी, सुनील त्यागी कोषाध्यक्ष वह सुधीर त्यागी प्रधानाचार्य ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। बच्चों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे, वंदे मातरम के नारे लगाए। जय भारत इंटर कालेज में में भी एकता दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर उनकी प्रतिमा पर कमेटी अध्यक्ष राजकुमार त्यागी, राजेश त्यागी प्रबंधक, डाक्टर रविन्द्र कुमार प्रधानाचार्य वह शिक्षकों ने पुष्प अर्पित किये। कालेज में अभिभावकों की एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें अध्यापक व छात्र व अभिभावक को सामने बैठाकर समस्याएं सुनी गई ओर उनका समाधान किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें