ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरफायरिंग करने वाले भाकियू भानू जिलाध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार

फायरिंग करने वाले भाकियू भानू जिलाध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार

फायरिंग करने वाले भाकियू भानू जिलाध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार

फायरिंग करने वाले भाकियू भानू जिलाध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरThu, 05 Nov 2020 08:05 PM
ऐप पर पढ़ें

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पटेलनगर में युवकों पर फायरिंग करने वाले भाकियू (भानू) के जिलाध्यक्ष समेत तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से लाइसेंसी बंदूक व कारतूस बरामद किए है। भाकियू (भानू) के जिलाध्यक्ष को कुछ दिन पूर्व टोल पर हंगामा करने के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने भी गिरफ्तार किया था।

पटेलनगर निवासी विपुल शर्मा का मुकदमेबाजी को लेकर सोनू पीनना से विवाद चला आ रहा है। रात्रि में विपुल शर्मा अपने दोस्त रोहित निवासी बचनसिंह कालोनी के साथ बडे बाजार से घर जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में भाकियू भानू के जिलाध्यक्ष बलराम ठाकुर निवासी रामपुर थाना छपार, सोनू पीनना निवासी पटेलनगर व अमित शर्मा निवासी रामपुर थाना छपार ने दोनों को रास्ते में रोक लिया। आरोपियों ने जान से मारने की नियत से उस पर व उसके साथी पर फायरिंग कर दी। उसके बाद आरोपियों ने उनके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। हमलावरों से दोनों किसी तरह जान बचाकर भागे। घटना की जानकारी मिलते ही नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर आ गयी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की। फायरिंग करते हुए आरोपी सोनू पीनना व उसके साथी कैमरे में कैद मिले। पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोनू पीनना से पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक व अन्य दोनों आरोपियों से पांच पांच कारतूस बरामद किए है। आरोपियों के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में जान से मारने की नियत से हमला करना व आर्म्स एक्ट के चार मामले दर्ज कराए गए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें