रुपये मांगने पर महिला को दी जान से मारने की धमकी
Muzaffar-nagar News - रुपये मांगने पर महिला को दी जान से मारने की धमकी

कोतवाली क्षेत्र में रुपये मांगने पर एक महिला और उसके परिवार को जान से करने के धमकी का मामला कोतवाली पहुंचा। शिकायत पर पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव बिहारीपुर निवासी ओमबीरी ने बताया कि उसका पति मस्तराम सड़क निर्माण में ठेकेदारी करता है। पिछले दिनों पति ने काटका,मंदौड, तिगरी,शेरनगर आदि में सड़क निर्माण का कार्य सहेंद्र को दिया था। काम करने के बाद मस्तराम ने अपना कमीशन मांगा तो सहेंद्र ने देने से मना कर तो किया साथ ही घर पहुंच कर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल भी हुए। बताया कि पति के काम के लगभग एक लाख रुपए सहेनदर पर निकलते हैं जिनको वह मांग रहा था। आरोप है की सहेनदर ने दोबारा रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी के बाद से परिवार दहशत में है। पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस में हमलावरों के विरुद्ध देकर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।