कुतुबपुर के जंगल में कई किसानों के नलकूपों से लाखों का सामान चोरी
Muzaffar-nagar News - कुतुबपुर के जंगल में कई किसानों के नलकूपों से लाखों का सामान चोरी

क्षेत्र में मंगलवार की रात्रि चोरों ने कुतुबपुर के जंगल में आधा दर्जन से अधिक नलकूपों में कुंबल कर लाखों का सामान चोरी कर लिया। किसानों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। मीरापुर क्षेत्र में नलकूपों पर चोरी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोर लगातार किसानों के नलकूपों को निशाना बना रहे है। मंगलवार की रात्रि में चोरों ने कुतुबपुर निवासी किसान धीर सिंह पुत्र जय सिंह ,वकील पुत्र शौकत ,आमिर पुत्र इस्माईल, मिन्टू पुत्र रामपाल, रजनीश पुत्र राजपाल,विकास पुत्र ऋषि पाल ,सत्तार पुत्र शब्बीर की सोहंजनी मार्ग पर स्थित नलकूपों पर बने कमरें की दीवारों में कुम्बल करके तथा वहाँ लगे ताले तोड़कर वहां से केबिल,स्टार्टर,मोटर, तेल व खेतो में करने के लिए रखी गयी दवाई, चोरी कर ली।चोरों ने कुछ ही दूरी पर ही खेत मे तारों में आग लगाकर प्लास्टिक जलाई और उनका तांबा निकालकर ले गए।सवेरे होने पर जब किसान पशुओं के लिए चारा लेने खेतो पर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी लगी। जिसके बाद दर्जनों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। लगातर बढ़ रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। किसानों का आरोप है कि पुलिस क्षेत्र में गश्त नही कर रही है पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।