ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरजैन मन्दिर में चोरी का 24 घंटे के भीतर किया खुलासा

जैन मन्दिर में चोरी का 24 घंटे के भीतर किया खुलासा

पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, चोरी हुई मूर्तिया, मुकुट व छत्र बरामद

जैन मन्दिर में चोरी का 24 घंटे के भीतर किया खुलासा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरTue, 22 Jun 2021 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर जैन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी हुई मूर्तिया व छत्र बरामद कर लिए है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। पूर्व में कई अपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।

शहर कोतवाली परिसर में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय ने बताया कि मोहल्ला अम्बा विहार स्थित जैन मंदिर में चोर ने घुसकर चार अष्ट धातू की कीमती मूर्तिया, एक सोने का मुकुट व 8 छत्र चोरी कर लिए थे। वारदात मन्दिर के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। जैन मन्दिर में हुई चोरी से श्रद्वालुओं में काफी रोष था। एसपी सिटी ने बताया कि चोरी का 24 घंटे के भीतर 100 प्रतिशत बरामदगी के साथ खुलासा कर दिया गया है। खालापार चौकी इंचार्ज अक्षय शर्मा ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मन्दिर में चोरी करने वाले अभियुक्त आरिफ निवासी खालापार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी हुई 45 मूर्तिया अष्ट धातू, एक सोने का मुकुट व 8 चांदी के छत्र बरामद कर लिए है। पुलिस पूछताछ में चोर ने बताया कि वह एक दिन पूर्व मन्दिर में रैकी कर गया था। रात्रि लगभग पौने तीन बजे वह दीवार फांदकर मन्दिर में घुसा। उसने मन्दिर के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा तोड दिया। उसके बाद मन्दिर में सो रहे माली के कमरे का बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। मन्दिर की खिडकी की गिरिल तोड़कर उसने वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त शहर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर भी है। उस पर पहले से एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। पे्रसवार्ता में सीओ सिटी कुलदीप सिंह व थाना प्रभारी योगेश शर्मा मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें