दो ट्यूबवेलों में नकब लगाकर की चोरी
गांव अलीपुर अटेरना के जंगल मे चोरों ने शनिवार रात के समय दो ट्यूबवेलों में नकब लगाकर हजारों रुपए के उपकरण चोरी कर...

गांव अलीपुर अटेरना के जंगल मे चोरों ने शनिवार रात के समय दो ट्यूबवेलों में नकब लगाकर हजारों रुपए के उपकरण चोरी कर लिए।
बुढ़ाना कोतवाली के गांव अलीपुर अटेरना निवासी किसान हरपाल सिंह व मनोज सिंह की ट्यूबवेलों पर शनिवार रात्रि में चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने ट्यूबवेलों में नकब लगाकर उपकरण व केबिल चोरी कर लिए। एक ही रात में दो ट्यूबवेलों में हुई चोरी से किसान भयभीत हो गए है। पीड़ित किसान हरपाल सिंह व मनोज ने बताया कि चोरों ने उनकी ट्यूबवेलों में करीब 10 हजार रुपये के उपकरण चोरी किए हैं। किसानों ने चोरी की सूचना पुलिस को देकर चोरी के खुलासे की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया और घटना के खुलासे के आश्वासन दिया।
