ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरदो ट्यूबवेलों में नकब लगाकर की चोरी

दो ट्यूबवेलों में नकब लगाकर की चोरी

गांव अलीपुर अटेरना के जंगल मे चोरों ने शनिवार रात के समय दो ट्यूबवेलों में नकब लगाकर हजारों रुपए के उपकरण चोरी कर...

दो ट्यूबवेलों में नकब लगाकर की चोरी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSun, 22 Oct 2023 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

गांव अलीपुर अटेरना के जंगल मे चोरों ने शनिवार रात के समय दो ट्यूबवेलों में नकब लगाकर हजारों रुपए के उपकरण चोरी कर लिए।

बुढ़ाना कोतवाली के गांव अलीपुर अटेरना निवासी किसान हरपाल सिंह व मनोज सिंह की ट्यूबवेलों पर शनिवार रात्रि में चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने ट्यूबवेलों में नकब लगाकर उपकरण व केबिल चोरी कर लिए। एक ही रात में दो ट्यूबवेलों में हुई चोरी से किसान भयभीत हो गए है। पीड़ित किसान हरपाल सिंह व मनोज ने बताया कि चोरों ने उनकी ट्यूबवेलों में करीब 10 हजार रुपये के उपकरण चोरी किए हैं। किसानों ने चोरी की सूचना पुलिस को देकर चोरी के खुलासे की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया और घटना के खुलासे के आश्वासन दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े