ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरट्रक ने बच्चे को कुचला, ग्रामीणों ने की तोड़फोड़ का प्रयास, लगाया जाम

ट्रक ने बच्चे को कुचला, ग्रामीणों ने की तोड़फोड़ का प्रयास, लगाया जाम

ट्रक ने बच्चे को कुचला,ग्रामीणों की तोडफोड का प्रयास,लगाया जाम

ट्रक ने बच्चे को कुचला, ग्रामीणों ने की तोड़फोड़ का प्रयास, लगाया जाम
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरFri, 06 Nov 2020 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

रतनपुरी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में सड़क पर खड़े सात साल के बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने ही ग्रामीणों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ का प्रयास भी किया। घंटों चले हंगामे के बाद मिले आश्वासन से बच्चे के शव को पोस्टमार्टम पर भेजा। उधर पुलिस ने ट्रक को भसाना शुगर मिल के पास से बरामद कर लिया। चालक को बुढाना पुलिस ने पकड़ लिया।

गांव कल्याणपुर निवासी साजिद का सात साल का बेटा आयान शुक्रवार को सडक पर खडा हुआ था। इसी दौरान त्रिवेणी शुगर मिल में गन्ना डालकर तेज गति से बुढ़ाना की ओर जा रहे ट्रक चालक ने बच्चे को कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बच्चे की पहचान करने के बाद परिजनों को सूचना दी। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ को देखकर चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। हालाकि पुलिस ने ट्रक समेत चालक को बुढाना के समीप से पकड़ लिया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बुढ़ाना रोड पर जाम लगा दिया। जाम के दौरान दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइनें लग गई। जाम की सूचना से पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। रतनपुरी इस्पेक्टर राजेन्द्र गिरि पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उधर बुढाना कोतवाल भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के सामने ही कुछ युवकों ने गाडियों में तोडफोड का प्रयास भी किया। करीब एक दो घंटे तक ग्रामीणों ने रोड को जाम रखा। पुलिस ने कई बार लोगों को समझा-बुझा कर जाम खुलवाने का प्रयास भी किया, इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। ग्रामीणों का कहना था कि सडकों पर दौडने वाले गन्ने से भरे ट्रक-ट्राले को रात के समय निकाला जाएं। मिल का पेराई सत्र शुरू होते ही सड़कों पर हादसे शुरू हो जाते है। चालक ट्रक में ओवर लोड गन्ने लेकर गांव से निकलते है जिससे ट्रक पलटने का खतरा भी बना रहता है। गन्ना डालने के बाद ट्रक को सडकों पर तेज गति से दौडाते है। ग्रामीणों ने प्रशासन के सामने कई मांगे रखी। बुढ़ाना सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी के मिले आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। जाम खुलने के बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम पर भेजा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें