ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरएबीवीपी ने तमिलनाडु सरकार का पुतला फूंका

एबीवीपी ने तमिलनाडु सरकार का पुतला फूंका

गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वन्दन कौशिक के नेतृत्व में हकीकत नगर चौक पर तमिलनाडु सरकार का पुतला दहन...

एबीवीपी ने तमिलनाडु सरकार का पुतला फूंका
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरFri, 18 Feb 2022 03:16 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वन्दन कौशिक के नेतृत्व में हकीकत नगर चौक पर तमिलनाडु सरकार का पुतला दहन किया।

विभाग संयोजक वैभव शर्मा और जिला संयोजक आंशु वालिया ने बताया कि तमिलनाडु के तंजावुर जिले के सेक्रेड हार्ट्स हाईस्कूल की छात्रा लावण्या ने स्कूल में ही कार्यरत रैक्लाइन मैरी और सगाया मैरी से मिले जबरन ईसाई धर्म में धर्म परिवर्तन के असहनीय यातना के कारण आत्महत्या कर ली। अभाविप कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारियों ज्ञापन सौंपा तथा निष्पक्ष जांच की मांग की। लेकिन सरकार अपराधियों को बचाना चाहती है। वंदन कौशिक ने कहा कि यदि अभाविप के 35 कार्यकर्ताओं को रिहा नहीं किया गया तो आंदोलन करेंगे। इस दौरान दिवाकर, श्रद्धा, अक्षत धीमान, प्रियांक पंडित, रजत महेश्वरी, चेतन शर्मा, प्रथम वत्स, तरुण शर्मा, दुष्यंत चौधरी, विनीत, अजय राम, सिद्धांत, आदित्य सिडाना, सूरज राणा, रमेश शर्मा, हर्षित आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें