ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरकागजों की गड्डी थमाकर रिक्शा लूट ले गए बदमाश

कागजों की गड्डी थमाकर रिक्शा लूट ले गए बदमाश

कागजों की गड्डी थमाकर रिक्शा लूट ले गए बदमाश

कागजों की गड्डी थमाकर रिक्शा लूट ले गए बदमाश
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSat, 10 Jun 2023 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर दो बदमाश चालक को कागजों की गड्डी थमा कर ई-रिक्शा नगदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने कंट्रोल सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं लगा।

मुजफ्फरनगर के मदीना कॉलोनी निवासी अरमान पुत्र समीम ई रिक्शा चलाता है। शनिवार को अरमान ई रिक्शा लेकर मुजफ्फरनगर में सवारियों का इंतजार कर रहा था। कुछ देर बाद एक युवक ने अरमान से खतौली में ई-रिक्शा से गद्दे पहुंचाने की बात कही। चालक ने जाने से इनकार किया तो रिक्शा में मौजूद एक युवक ने रुमाल में बंधे कागजों की गड्डी को नोटो की गददी बताकर चालक को थमा कर से कहा कि इसमें दस हजार रुपये हैं, इनको रख लो और हमें खतौली छोड़ कर आओ। चालक को लालच आ गया और उसने रुमाल की गड्डी को रख लिया। कुछ दूर चलने के बाद ई रिक्शा में दूसरा युवक भी बैठ गया। नेशनल हाईवे पर पहुंचने के बाद रिक्शा में मौजूद दोनों युवकों ने कहा कि तुम यही इंतजार करो। हम तुम्हारे रिक्शा से गददो को छोड़ कर आ रहे हैं। चालक ने रिक्शा देने से इनकार किया तो उन्होंने कहा कि हमने तुम्हें दस हजार रुपये की गड्डी दी हुए हैं, विश्वास करो कुछ देर बाद वापस लौट आयेंगे। चालक ने ई-रिक्शा युवकों के हाथ में थमा दी। चालक घंटों ई रिक्शा का इंतजार करता रहा लेकिन वह नहीं पहुंचा। कुछ देर बाद चालक हाईवे से कोतवाली पहुंचा और उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया कि ई रिक्शा में मोबाइल और दस हजार रुपये भी रखे हुए थे ।नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। काफी देर तक पुलिसकर्मियों ने ई-रिक्शा चालक से पूछताछ की। चालक ने कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध तहरीर दी। तहरीर के बाद पुलिस ने पीड़ित को घटनास्थल पर ले जाकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिला।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें