बदमाश मोबाइल लूटकर हुए फरार
कस्बे के बड़ा बाजार से दो बदमाश एक युवक का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में लगी हुई...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरFri, 11 Nov 2022 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें
कस्बे के बड़ा बाजार से दो बदमाश एक युवक का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में लगी हुई है।
मेरठ निवासी जेद कस्बे के मोहल्ला काज़ीवाड़ा निवासी अपने नाना रईश क़ुरैशी के मकान पर आया था। वह रात्रि के समय करीब 8 बजे अपनी स्कूटी पर सवार होकर बड़े बाजार में गया था। बाजार में स्कूटी रोकर वह अपने मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। उसी समय दो बदमाश वहां आए और जेद से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। निवासी मेरठ के मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस बदमाशों को तलाशने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
