ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरलन्दन के पूर्व मेयर ने देश की खुशहाली के लिए देवल गुरुद्वारे में अखण्ड पाठ कराया

लन्दन के पूर्व मेयर ने देश की खुशहाली के लिए देवल गुरुद्वारे में अखण्ड पाठ कराया

--- लन्दन में रहते है रामराज के मूल निवासी -- लन्दन में रहते हुए परिजनों के साथ कोरोना से बचाव की कामना...

लन्दन के पूर्व मेयर ने देश की खुशहाली के लिए देवल गुरुद्वारे में अखण्ड पाठ कराया
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरWed, 20 May 2020 07:38 PM
ऐप पर पढ़ें

रामराज निवासी व लंदन के पूर्व मेयर एनआरआई गुरचरण सिंह बूटर ने कोरोना महामारी से बचाव व देश की सुख समृद्धि के लिए ग्राम देवल में स्थित गुरुद्वारे में शब्द कीर्तन व अखण्ड पाठ का आयोजन कराया तथा देश की खुशहाली की कामना करते हुए गुरु के अटूट लंगर का आयोजन कराया।

बुधवार को रामराज क्षेत्र के मूलनिवासी व लंदन के पूर्व मेयर एनआरआई गुरचरण सिंह बूटर व उनके भाई सर्वजीत सिंह बूटर व पुत्री मनी व सुखी व भतीजे सुखदीप सिंह बूटर ने लन्दन में रहते हुए भी अपने देश भारत मे फैल रही कोरोना महामारी से बचाव के लिए रामराज के ग्राम देवल मे स्थित प्रसिद्ध गुरुद्वारे में सोशल डिस्टेंस के साथ शब्द कीर्तन का वह अखंड पाठ का आयोजन कराया। इस दौरान एनआरआई गुरुचरण सिंह बूटर ने पूरे परिवार के साथ लन्दन से ही अपने भतीजे अमन बूटर व उसके साथियों की मदद से अखण्ड पाठ के बाद शोशल डिस्टेंसिंग के साथ गुरु के अटूट लंगर का आयोजन कराया। जिसमे क्षेत्रीय लोगों के अलावा मेरठ-पौडी राजमार्ग से पैदल व साईकिलों के अलावा बसों से जा रहे प्रवासी मजदूरो को भरपेट भोजन कराकर उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध कराया। इस दौरान सपा नेता सुदेशपाल, जग्गा बाबा, गन्ना समिति के चेयरमैन महेन्द्र सिंह, दिलबाग सिंह, चीमा साहब, अमरपाल ग्रेवाल, विजय आहूजा, आसिफ खान, विनय धीमान, मेजर जोगेन्द्र सिंह बांकुरा, कृष्ण कुमार, अंकुर चौधरी, सतीश खैरा, विजय नारंग, सुनील बजाज, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें