सामान खरीद रही महिला का पर्स छीन ले गया बदमाश
खतौली। संवाददाता

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरThu, 23 Jul 2020 08:43 PM
ऐप पर पढ़ें
बेटी के साथ बाजार से सामान लेने आई एक महिला का पर्स छीनकर बदमाश फरार हो गया। काफी तलाश के बाद बदमाश का कोई पता नहीं चल पाया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है ।मोहल्ला सदीक नगर निवासी नसीमुद्दीन की पत्नी जरीन गुरुवार को अपनी बेटी के साथ पैठ रोड पर सामान खरीदने गई थी। एक दुकान पर सामान खरीदते समय पीछे से आया बदमाश हाथ से पर्स छीन कर फरार हो गया। महिला ने शोर मचाया तो लोगों ने काफी दूर तक उसका पीछा किया । लेकिन बदमाश भीड़ में गुम हो गया। पीड़िता ने बताया कि पर्स में चांदी की अंगूठी के अलावा तीन हजार की नकदी होना बताया है। पीड़िता ने कोतवाली में अज्ञात बदमाश के विरुद्ध तहरीर दी है।
