ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरशहर काजी ने रमजान में नमाज व तराबीह घर पर ही अदा करने की अपील की

शहर काजी ने रमजान में नमाज व तराबीह घर पर ही अदा करने की अपील की

फोटो 14

शहर काजी ने रमजान में नमाज व तराबीह घर पर ही अदा करने की अपील की
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरWed, 22 Apr 2020 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर काजी तनवीर आलम ने बिरादराने इस्लाम से रमज़ान उल मुबारक महीने में रोज़े रखने, लॉक डाउन लागू होने के कारण अपने घरों पर ही तराबीह व नमाज मय जुमा अपने घरों पर ही अदा करने की अपील की है।

शहर काजी तनवीर आलम ने कहा कि सब को मालूम है कि कोरोना वायरस की वजह से हमारे मुल्क में 3 मई तक लॉक डाउन है। रमजान उल मुबारक का महीना आने वाला है। इसलिए सभी अपने घरों पर ही रोजे रखने का एहत्तमाम करें और तराबीह व नमाज घरों पर ही अदा करें। उन्होंने ज़कात व खैरात-सद़कात ओर इफ्तारी में जरूरतमंद का ख्याल रखने की और किसी को भूखा नही रहने देने की अपील भी की। शहर काजी ने दुआओं में खास तौर पर तहजुद व इफ्तार के वक्त तमाम उम्मत को याद रखने की अपील की। उन्होंने उम्मीद जताई कि जैसे सब्र का मुज़ाहिरा सबने अब तक किया है आइन्दा भी इसी तरह से करते रहेंगे और प्रशासन को सहयोग देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें