ठा. खुशीराम के चित्र पर किया माल्यार्पण
कस्बे में जगबीर सिंह के आवास पर भारतीय राष्ट्रीय रवा राजपूत महासभा की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें ठा. खुशीराम की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया...

कस्बे में जगबीर सिंह के आवास पर भारतीय राष्ट्रीय रवा राजपूत महासभा की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें ठा. खुशीराम की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह गठीना ने कहा कि ठा. खुशीराम का जन्म 1 दिसंबर 1893 को हुआ था। कांग्रेस के एक अधिवेशन में बोलते हुए अंग्रेजी हकूमत के दौरान उन्हे गोली मार दी गई थी। इस घटना में उनका दाहिना हाथ काटना पड़ा था। चौगामा के अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने कहा कि खुशीराम 1932 में जिला मेरठ के जिला बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे। बैठक में सर्वसम्मति से बड़ौत-अमीनगर सराय मार्ग का नाम उनके नाम पर रखे जाने की मांग की गई। इस संबंध में एक ज्ञापन ऑनलाईन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भी भेजा गया। इस मौके पर संदीप उजलायान, प्रमोद कुमार, जगवीर सिंह, नरेश कुमार, राजेंद्र सिंह, श्रीकृष्ण, अनिल मुखिया व यशपाल सिंह सहित महासभा के दर्जन कार्यकर्ता मौजूद रहे।