चौधरी नरेश टिकैत ने छपार टोल विवाद पर जताई चिंता
Muzaffar-nagar News - भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश सिंह टिकैत और समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के बीच छपार टोल को लेकर विवाद पर चर्चा हुई। दोनों पक्षों के बीच तनाव को समाप्त करने के उपायों पर...

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश सिंह टिकैत व समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के बीच छपार टोल को लेकर चल रहे विवाद पर चिंता व्यक्त की गई। दोनों पक्षों के बीच चल रहे तनाव को समाप्त करने पर विचार किया गया। भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत रात्रि में बुढ़ाना से होकर जाते हुए सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के आवास पर पहुंचे। जहां दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसी बीच छपार टोल पर चल रहे विवाद व दो पक्षों में चले आ रहे तनाव को लेकर चिंता व्यक्त की गई। विवाद समाप्त करने के लिए शीघ्र ही कोई हल निकालने पर चर्चा हुई।
जिसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि चौधरी नरेश टिकैत और प्रमोद त्यागी शीघ्र ही मामले का निपटारा करा देंगे। बुढ़ाना के पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद मलिक ने छपार टोल का कॉन्टेक्ट लिया है। जहां से डिप्टी मैनेजर का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी। टोल पर मांगेराम त्यागी द्वारा धरना दिया जा रहा है। दोनों के समर्थक एक दूसरे के विरुद्ध बयानबाजी कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व डीसीडीएफ चेयरमैन सुबोध त्यागी व मुन्ना प्रधान आदि भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




