टैक्स बार एसो. के शलभ कौशिक अध्यक्ष व असगर मेंहदी महासचिव निर्वाचित
Muzaffar-nagar News - टैक्स बार एसो. के शलभ कौशिक अध्यक्ष व असगर मेंहदी महासचिव निर्वाचित
टैक्स बार एसोसिएशन की सभा का आयोजन रुड़की रोड स्थित एक रेस्टोरन्ट में किया गया। सभा में पूर्व सचिव राज कुमार शर्मा ने वर्ष 2024-25 वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा पूर्व अध्यक्ष डा. एनके अरोरा ने पूर्व मे किये गये बार हित के कार्यों का व्याख्यान किया। चुनाव अधिकारी आरके शर्मा द्वारा नई कार्यकारिणी की घोषणा की गयी, जिसमें अध्यक्ष पद पर शलभ कौशिक एंव महासचिव पद पर निर्विरोध चुने गये टैक्स बार एसो. की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष जीएसटी रवि शंकर अग्रवाल, उपाध्यक्ष इनकम टैक्स मुकेश कुमार ढींगरा, सचिव जीएसटी सुधीर तायल, सचिव इनकम टैक्स अंकुर मैनी, सचिव(वित्त) दीपक शर्मा, कार्यकारिणी वरिष्ठ सदस्य नीरज पाल, रमेश चन्द मिश्रा, मनीष कुमार गुप्ता, विजय कुमार जैन, विकास वत्स, अमित कुमार, प्रवीण कुमार गुप्ता चुने गए। इस दौरान रोहताश कर्णवाल, शहजाद आलम, कुष्ण कुमार, शलभ गर्ग, अभिलाष कुमार, अमित तायल, निधिश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।