महिला की जहर देकर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा
Muzaffar-nagar News - महिला की जहर देकर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा

थाना सिविल लाइन क्षेत्र में कचहरी गेट पर पेस्टीसाइड दवा विक्रेता की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उसके परिजनों ने जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। महिला के परिजनों ने पेस्टीसाइड दवा विक्रेता के साथ मारपीट भी कर दी। पुलिस किसी तरह उसे बचाकर थाने पर ले आई। कचहरी गेट के पास पेस्टीसाइड दवा विक्रेता मुकुल सिंघल की दो साल पूर्व हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी श्रुति सिंघल के शादी हुई थी। तीन दिन पूर्व श्रुति सिंघल को गंभीर हालत में उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार देर रात उसकी मौत हो गयी। ससुराल पक्ष के लोगों ने श्रुति के परिजनों को मामले की जानकारी देकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली है। गुरुवार को आए परिजनों ने दामाद पर बेटी को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगातार हंगामा कर दिया। हंगामा की सूचना पर थाना सिविल लाइन व शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहंुची। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगोंेकार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। इसी बीच महिला के परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी मुकुल सिंघल से मारपीट कर दी। पुलिस किसी तरह उसे बचाकर थाने पर ले आयी। महिला के पिता शिव कुमार बंसल ने बेटी के पति पर नशा करने व मारपीट का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर मिलने पर पति मुकुल, ससुर हंस कुमार व ननद के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।