ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरएक मई से 30 जून तक चलेगा गन्ना सर्वेक्षण, डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा

एक मई से 30 जून तक चलेगा गन्ना सर्वेक्षण, डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा

प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त ने जारी किया गन्ना सर्वेक्षण नीति का आदेश

एक मई से 30 जून तक चलेगा गन्ना सर्वेक्षण, डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरMon, 12 Apr 2021 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी संजय आर.भूसरेड्डी ने पेराई सत्र 2021-22 के लिए गन्ना सर्वेक्षण नीति जारी कर दी है। गन्ना सर्वेक्षण का कार्य 01 मई से शुरू होकर 30 जून, 2021 तक सम्पन्न होगा। गन्ना सर्वे में पारदर्शिता और गन्ना किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट गन्ना किसान प्रोजेक्ट के तहत विकसित ईआरपी में हैंड हेल्ड कंप्यूटर डिवाइस के माध्यम से सर्वे कार्य कराया जायेगा।

गन्ना आयुक्त ने अपने आदेश में बताया कि इस वर्ष गन्ना किसानों को उनके बोये गये क्षेत्रफल के संबंध में घोषणा-पत्र ऑनलाइन अपलोड करने की सुविधा प्रदान की गयी है। घोषणा पत्र के साथ अपनी पहचान हेतु गन्ना किसान को आधार कार्ड देना होगा, आधार कार्ड न होने पर मतदाता पहचान पत्र /ड्राइविंग लाईसेन्स / पासपोर्ट / पैन कार्ड अथवा बैंक पासबुक के फोटो वाले पृष्ठ की छायाप्रति को स्वप्रमाणित कर अपलोड करना होगा। साथ ही राजस्व खतौनी की स्व - प्रमाणित प्रति वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। गन्ना सर्वेक्षण के प्रयोजन हेतु प्रत्येक चीनी मिल क्षेत्र में स्टाफ की उपलब्धता के अनुरूप 750 से 1000 हेक्टेयर तक की अस्थायी सर्किलें बनायी जायेगी और गन्ना सर्वेक्षण टीम में एक कर्मचारी राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक या समिति का कर्मचारी होगा और साथ में एक कर्मचारी चीनी मिल का भी होगा। गन्ना आयुक्त ने बताया कि पेराई सत्र 2021-22 के लिये 30 सितम्बर, 2021 तक बनाये गये गन्ना समिति सदस्यों को ही गन्ना आपूर्ति की सुविधा मिलेगी। गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना समिति के नये / वारिस सदस्यता हेतु भी किसानों से आवेदन लिये जाएंगे। उपज बढ़ोत्तरी हेतु भी कृषकों के आवेदन पत्र गना सर्वेक्षण कार्य प्रारम्भ करने से लेकर 30 सितम्बर, 2021 तक निर्धारित शुल्क के साथ संकलित किये जाएंगे। सर्वे कार्य के दौरान प्रशिक्षण एवं अन्य कार्यक्त्रमों में कोविड -19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग एवं सेनेटाइजेशन आदि के संबंध में जारी दिशा - निर्देशों का पालन किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें