नव वर्ष पर शुक्रवार की सुबह बड़ा बाजार स्थित पीसनो पाडा जैन मन्दिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे श्रद्वालुओं ने केसरिया वस्त्रों में धार्मिक अनुष्ठान किया। इस दौरान उन्होने नये साल की शुरूआत सकारात्मक सोच के साथ करने की अपील की। धर्म सभा का संचालन करते हुए कल्पेन्द्र जैन व राजकुमार ने बताया कि भक्तोसर विधान के आयोजन में भाग लेना मानव जीवन के लिए कल्याण्कारी है। भक्तासर का वचन मानव को आत्म कल्याण के मार्ग पर लगाता है। इंसान को हर सुबह ईश्वर की आराधना करनी चाहिए। मांगलिक आयोजन में शशांक, मनोज, मुकेश, नीरज जैन, नवीन, अनन्तवीर, कुलदीप, गौरव, अजय, विनोद, बबलू, विनोद,प्रेम, संदीप, निशांत, शंकुतला, दीपक, राहुल, सुधांशु, डा ज्योति, सरला, अंजु, शिल्पी, संजोश, पवन, पायाल, संतोष, आदि मौजूद रहे।
अगली स्टोरी