ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरपिता की लाइसेंसी पिस्टल से बेटे ने गोली मारकर की आत्महत्या

पिता की लाइसेंसी पिस्टल से बेटे ने गोली मारकर की आत्महत्या

एमबीए में एडमिशन न मिलने के कारण बेटा चल रहा था मानसिक तनाव में

पिता की लाइसेंसी पिस्टल से बेटे ने गोली मारकर की आत्महत्या
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरWed, 30 Sep 2020 03:06 AM
ऐप पर पढ़ें

पिता की लाइसेंसी पिस्टल से बेटे ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एमबीए में एडमिशन न होने के कारण वह पिछले काफी समय से तनाव में चल रहा था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घायल युवक को बाहर निकाला था। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल करायी गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के साउथ भोपा रोड निवासी शिवकुमार बिजली विभाग में कार्यरत है। बुधवार को उनके बेटे अपूर्व गर्ग ने कमरे का दरवाजा बंद कर पिता की लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी में गोली मार ली। गोली की आवाज उसकी माता व अन्य पड़ोसियों ने खिड़की का शीशा तोड़कर दरवाजा खोला। सूचना मिलते ही नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा भी मौके पर आ गए। गंभीर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे मेरठ रैफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गयी। थाना प्रभारी ने बताया कि अपूर्व गर्ग के स्नातक परीक्षा में कुछ कम नम्बर आए थे। इस कारण उसे एमबीए में एडमिशन नहीं मिल रहा था। एमबीए में एडमिशन न होने के कारण अपूर्व गर्ग पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था। बुधवार को उसके पिता ने पंजाब में स्थित एक कालेज में एडमिशन दिलाने की बात कही थी। उन्होंने अपने बेटे को लॉकर की चॉबी देकर पास बुक निकालने के लिए कमरे में भेजा। बेटे ने लॉकर से पिता की लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करके सिर में गोली मार ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। उसके चाचा संजीव गुप्ता निवासी द्वारिकासिटी ने पुलिस को सूचनार्थ तहरीर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें