Smartphones Distributed to Students Under Swami Vivekananda Youth Empowerment Scheme एलएलबी के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण के साथ मिला मार्गदर्शन , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSmartphones Distributed to Students Under Swami Vivekananda Youth Empowerment Scheme

एलएलबी के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण के साथ मिला मार्गदर्शन

Muzaffar-nagar News - एलएलबी के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण के साथ मिला मार्गदर्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 29 Dec 2024 06:24 PM
share Share
Follow Us on
एलएलबी के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण के साथ मिला मार्गदर्शन

श्री राम कालेज आफ ला के प्रागंण में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अर्न्तगत बीएएलएलबी तथा बीकामएलएलबी के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। इस अवसर पर एक सेमिनार डिजिटल तकनीक का सुरक्षित प्रयोग विषय पर कालेज में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने किया। उन्होंने ने कहा कि युवा शक्ति देश की रीढ़ है, अगर देश की युवा पीढ़ी शिक्षित, प्रशिक्षित आत्मनिर्भर होगी तो देश विकास की ओर अग्रसर होगा। इसके उपरान्त विधि के विद्यार्थियों गुलफशा, श्रेया, आयान, वंशवर्धन, वसिया, सबानिगार, द्वारा डिजिटल टैक्निॉलाजी के प्रयोग व इसके सम्भावित खतरे जैसे जागरूगता के प्रति अपने-अपने विचार व्यक्त किये गए। कार्यक्रम में एलएलबी, बीएएलएलबी तथा बीकाम एलएलबी के छात्र-छात्राओं मोबाईल फोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्रवक्ता आंचल अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ´प्राचार्या पूनम शर्मा, संजीव कुमार, सोनिया गौड़, आंचल अग्रवाल, राममनू प्रताप सिंह, आकांक्षा त्यागी, डॉ. हीना गुप्ता, अमितोष कुमार, मिनी सिंघल, रितु धीमान, विनय तिवारी, प्रीती व त्रिलोकचन्द का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।