ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरशहर में निर्धारित समय दस बजते ही दुकानें खुली, पुलिस ने करायी बंद

शहर में निर्धारित समय दस बजते ही दुकानें खुली, पुलिस ने करायी बंद

-- लॉकडाउन में नमाज के दौरान क्षेत्र में पुलिस करती रही प्रभारी गश्त

शहर में निर्धारित समय दस बजते ही दुकानें खुली, पुलिस ने करायी बंद
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरMon, 25 May 2020 07:49 PM
ऐप पर पढ़ें

ईद की नमाज के दौरान ड्यूटी कर रही पुलिस ने कुछ दुकानों को बंद कराया। लॉकडाउन में पुलिस ने चैकिंग करते हुए अनावश्यक घूम रहे युवकों से पूछताछ की और उन्हें चेतावनी देकर घर भेज दिया। ईद की नमाज को लेकर पुलिस ने सुबह से ही अलर्ट थी। एसएसपी अभिषेक यादव ने ईद की नमाज के दौरान सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में गश्त करने के आदेश दिए थे। प्रमुख इबादत स्थलों पर पुलिस को मुस्तैद किया गया था।

थाना प्रभारी सिविल लाइन डीके त्यागी ने पुलिस टीम के साथ कच्ची सडक में गश्त किया था। दस बजते हुए खोले गए बाजार को पुलिस ने बंद करा दिया। पुलिस टीम एलाउसमेंट करते हुए कच्ची सडक पर घूमती नजर आयी। पुलिस ने उन दुकानों को बंद कराया जिन्हें सोमवार को खोलने की अनुमति नहीं थी। नमाज के बाद पुलिस ने क्षेत्र में गश्त किया। अनावश्यक घूम रहे युवकों को हिदायत दी। शहर कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान भी फोर्स के साथ क्षेत्र में गश्त करते रहे। यहां भी कुछ दुकानें खोल ली गयी थी। पुलिस ने दुकानदारों को हडकाते हुए दुकाने बंद करा दी। दोबारा नियम तोडने पर पुलिस ने दुकान मालिकों को कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बताए गए दिन ही दुकाने खोली जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें