दुकान के बीम व छज्जे के नीचे दबने से युवक की मौत, तीन मजदूर घायल
दुकान के बीम व छज्जे के नीचे दबने से युवक की मौत, तीन मजदूर घायल
दुकान के बीम और छज्जे के नीचे दबने से दुकान मालिक के पुत्र की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सीओ यतेंद्र नागर एवं तहसीलदार राजस्व की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गांव चितौड़ा निवासी ओम कैलाश गुरुवार को दुकानों की छत का लिंटर डलवाने के लिए सीमेंट की चादर उतरवाने को गांव के ही रहने वाले तीन मजदूरों नोमान पुत्र खलील, हसन जैदी पुत्र भोन्दा व मोहित उर्फ पिंकू पुत्र श्याम सिंह को मजदूरी पर लगा रखा था। तीनों मजदूर सीमेंट की चादरें उतार रहे थे। इनके साथ दुकानदार का 18 वर्षीय पुत्र सौरभ भी ऊपर सीमेंट की चादर पर खड़ा था। इसी दौरान अचानक छत का बीम और छज्जा नीचे गिर गया। उसके ऊपर खड़े तीनों मजदूर व दुकानदार का बेटा दब गए। ग्रामीणों ने छत के बीम और छज्जे का मलबा हटाकर चारों को बाहर निकाला। ग्रामीण घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ में पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने घायल मजदूर हसन जैदी को मुजफ्फरनगर के वर्धमान हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जबकि अन्य तीनों घायलों सौरभ और दो मजदूरों नोमान व मोहित उर्फ पिंकू को बेगराजपुर के मेडिकल में भर्ती कराया गया। मेडिकल कालेज में चिकित्सकों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। सौरभ की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर सीओ यतेंद्र सिंह नागर, तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल, कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।