ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरनिशानेबाज चंद्रो ओर प्रकाशो दादी को सम्मानित किया

निशानेबाज चंद्रो ओर प्रकाशो दादी को सम्मानित किया

सहारनपुर रोड पर स्थित मेपल्स एकेडमी में ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय निशानेबाज चंद्रो दादी व प्रकाशो को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। बुधवार को शहर के मेपल्स एकेडमी...

निशानेबाज चंद्रो ओर प्रकाशो दादी को सम्मानित किया
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरWed, 14 Jun 2017 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

सहारनपुर रोड पर स्थित मेपल्स एकेडमी में ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय निशानेबाज चंद्रो दादी व प्रकाशो को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। बुधवार को शहर के मेपल्स एकेडमी में एक ग्रामीण आंचल की महिलाओं व युवतियों को बढावा देने के लिए की जा रही एक गाने की शूटिंग की जा रही है। इसमें राष्ट्रीय निशानेबाज दुरानी जेठानी चंद्रो दादी व प्रकाशो ने भाग लिया। मुख्य अतिथि नगर पालिका चैयरमैन अरविन्द संगल ने मेडल पहनाकर दोनों निशानेबाजों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। दोनों निशानेबाज महिलाओं ने 25 से अधिक राष्ट्रीय चैंपिशनशिप जीती है और एक निपुण निशानेबाज के रूप में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है। चेयरमैन ने कहा कि जो युवतियां थोडी परेशानी में ही अपने साहस छोड देती है उनको ऐसी वृद्घ निशानेबाज महिलाओं से प्रेरणा लेनी की जरूरत है। दादी के प्ररेणा लेकर अपनी जीवन में आगे बढने का आहवान किया। इस दौरान गीत के डायरेक्टर व राष्ट्रीय निशानेबाज मुनव्वर मंसूरी ने बताया कि इस गीत में ग्रामीण आंचलों में रहने वाली युवतियों तथा महिलाओं के बारे मे दिखाया गया है, जिसमें बागपत जिले के गांव जोहरी गांव की रहने वाली चन्द्रो दादी व प्रकाशों के जीवन से प्ररेणा दी जायेगी ताकि युवतियों व महिलाऐं किसी ने किसी क्षेत्र में आगे बढ सके। इस अवसर पर राजकुमार जैन, प्रतीक गर्ग, अरूण मलिक, जयकुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें