दो दिन तक बारिश होने से ठंड के साथ गलन बढ़ी
Muzaffar-nagar News - दो दिन तक बारिश होने से ठंड के साथ गलन बढ़ी

दो दिन तक मौसम खराब रहने और बारिश होने के कारण रविवार को सुबह से ही तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे जनपद में ठंड काफी बढ़ गयी है। दिन में आसमान में बादल भी छाए रहे, जिस कारण सूरज कभी निकल आता तो कभी बादलों के पीछे जा छिपता। तापमान भी काफी कम हो गया है। अत्यधिक ठंड के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनपद में पिछले दो दिनों से लगातार मौसम खराब रहने के कारण ठंड का प्रकोप अधिक बढ़ गया है। दो दिन तक जनपद में बारिश होती रही। रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिस कारण सूरज कभी निकल आता है, तो कभी बादलों की ओट में छिप जाता है। सुबह से ही काफी तेज ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। अत्यधिक ठंडी हवाओं के चलने के कारण घर के बच्चे व बुजुर्ग बाहर नहीं बैठ पा रहे हैं। बुजुर्गों व बच्चों को आज भी कमरों में रजाइयों व कम्बल इत्यादि में दुबक कर रहना पड़ रहा है। रविवार को बारिश न होने के कारण और कभी-कभी धूप निकलने से बच्चे गलियों व मैदानों में खेलते हुए दिखाई दिए। शहर का तापमान अधिकतम 16.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
सुबह से ही चल रही शीत लहर
जनपद में रविवार को सुबह से ही शीत लहरें चल रही हैं, जिस कारण बच्चे व बुजुर्ग कमरों में ही गर्म कपड़ों में दुबके हुए हैं। तेज हवाएं इतनी ठंडी हैं कि बाहर कोई बैठ नहीं पा रहा है, क्योंकि ठंडी लहरों के कारण ठंड भी काफी अधिक बढ़ गयी है।
हीटर व अलाव जलाकर बैठे रहे लोग
सुबह से ही ठंडी हवाओं के चलने के कारण रोजमर्रा के कामकाज में लगे लोग अपने कामों को कर पाने में असमर्थ दिखाई दे रहे थे। अधिकतर लोग अलाव जलाकर अपने शरीर के तापमान को मेंटेन करते रहे। वहीं अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर इलेक्ट्रिक हीटर पर हाथो को गर्म कर अपने काम को कर पा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।