दो दिन हुई बारिश के बाद शीतलहर ने बढ़ाई ठंड
Muzaffar-nagar News - दो दिन हुई बारिश के बाद शीतलहर ने बढ़ाई ठंड

क्षेत्र में लगातार दो दिन तेज बारिश होने के बाद शीतलहर चलने से मौसम में ठंडक बनी रही और आसमान में घने बादल छाए रहे। बारिश के कारण गांवों में कई स्थानों पर जलभराव होने से सफाई के दावों की पोल खुल गई। बुढ़ाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से शुरू हुई बारिश शनिवार को भी दिनभर होती रही। बारिश होने के बाद रविवार को शीत लहर के चलते मौसम में ठंडक बनी रही। जिसके कारण लोग घर में ही दुबके रहे। बाजार में व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर आग जलाकर हाथ तपते नजर आए। ठंड के चलते दुकानदार अपनी दुकानों पर खाली बैठे नजर आए। केवल ऊनी वस्त्र व मुंगफली-रेवड़ी आदि की दुकानों पर ही ग्राहक दिखाई दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।