ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरसात स्वयं सहायता समूहों ने वसूला ढाई लाख रुपए बिजली बिल

सात स्वयं सहायता समूहों ने वसूला ढाई लाख रुपए बिजली बिल

सात स्वयं सहायता समूहों ने वसूला ढाई लाख रुपए बिजली बिल

सात स्वयं सहायता समूहों ने वसूला ढाई लाख रुपए बिजली बिल
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरFri, 30 Oct 2020 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वयं सहायता समूहों ने पिछले तीस दिन में करीब ढाई लाख रुपए बिजली बिल वसूला है। एनआरएलएम के 17 स्वयं सहायता समूहों ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के बकायदारों से बिजली बिल वसूलने के लिए यूपीपीसीएल में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इन समूहों ने बड़े बकायेदारों से बिजली बिल वसूलना शुरू कर दिया है। वहीं उपभोक्ताओं को भी अब बिल जमा करने के लिए विभाग के चक्कर और कैश काउंटर पर लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।

नारी की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए एनआरएलएम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह बनाए गए है। प्रत्येक समूह में एक महिला अध्यक्ष और नौ महिला सदस्य है। सरकार द्वारा इन समूहों को आए दिन काम दिए जा रहे है। स्कूल की ड्रैस से लेकर गोबर के गमले आदि भी समूह द्वारा बनाए जा रहे है। अब बिजली बिल वसूलने के लिए भी समूहों के साथ अनुबंध हुआ है। बिजली बिल जमा कराने पर समूहों को बिल का एक प्रतिशत कमीशन मिलेगा। यूपीपीसीएल में करीब 17 स्वयं सहायता समूहों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इन समूहों ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल जमा कराना भी शुरू कर दिया है। वाणी स्वयं सहायता समूह द्वारा 1.34 लाख रुपए बिल जमा कराया गया है। खान्नूपुर के एक समूह द्वारा 70 हजार रुपए, संजीवनी सैदपुर समूह द्वारा 23 हजार रुपए, लक्ष्मी विलासपुर समूह द्वारा चार हजार, बबीता गोयला समूह द्वारा 15 और दीप बहादर गढी समूह द्वारा चार हजार रुपए बिल जमा कराया गया है। सात स्वयं सहायता समूहों द्वारा ढाई लाख रुपए बिजली बिल जमा कराया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें