Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुजफ्फर नगरSeven-Day Meditation Yoga Camp Launched at Indian Yoga Institute

मन को मूल स्वभाव में ठहरने की आदत है ध्यान

मन को मूल स्वभाव में ठहरने की आदत है ध्यान मन को मूल स्वभाव में ठहरने की आदत है ध्यानमन को मूल स्वभाव में ठहरने की आदत है ध्यानमन को मूल स्वभाव में ठह

मन को मूल स्वभाव में ठहरने की आदत है ध्यान
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 4 Nov 2024 06:59 PM
share Share

मौहल्ला गऊशाला पीएनबी गली स्थित भारतीय योग संस्थान के योग शिविर में सोमवार को सात दिवसीय ध्यान योग शिविर का शुभारंभ किया गया। भारतीय योग संस्थान के शिविर के शुभारंभ अवसर पर योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि मन को अपने मूल स्वभाव में ठहरने की आदत डालना ध्यान है। उन्होंने बताया कि चित पर जमा संस्कारों को हटाना ध्यान है। उन्होंने बताया कि भारतीय योग संस्थान ध्यान को पांच चरणों में करता है। प्रथम चरण ओउम् का सस्वर जाप, दूसरा चरण ओउम् का मानसिक जाप, तीसरा चरण प्राणों को देखना, चौथा चरण विचारों को देखना, पांचवा चरण आत्मिक अवलोकन तथा छठा चरण शुभ संकल्प है। इस अवसर पर राज सिंह पुंडीर, राजीव रघुवंशी, नीरज बंसल, डा. अक्षय बालियान, आचार्य रामकिशन सुमन, देवेंद्र बालियान, कविंद्र बालियान, डा. प्रवीण बालियान, यज्ञ दत्त आर्य, रजनी मलिक, रितु मलिक, मंजू चौधरी आदि ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें