सेवा ही लायनवाद का मुख्य उद्देश्य : डॉ. विवेक
सर्कुलर रोड स्थित एक होटल में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पंकज बिजल्वाण की मौजूदगी में लायंस क्लब प्रयाग की इंस्टालेशन सेरेमनी आयोजित की गई, वही लियो...

सर्कुलर रोड स्थित एक होटल में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पंकज बिजल्वाण की मौजूदगी में लायंस क्लब प्रयाग की इंस्टालेशन सेरेमनी आयोजित की गई, वही लियो क्लब प्रयाग का भी इंस्टॉलेशन कराया गया।
लायंस क्लब प्रयाग का इंस्टॉलेशन पीएमजे लायन विनय मित्तल ने, वही लियो क्लब प्रयाग का इंस्टालेशन एमजेएफ लियो लायन गौरव गर्ग ने कराया। लायन डॉ विवेक कुमार को अध्यक्ष, लायन चारु अभय गुप्ता को सचिव तथा लायन इंदु किंद्रा को कोषाध्यक्ष की शपथ दिलाई गया। कार्यक्रम के दौरान लायन कुंज बिहारी अग्रवाल, अलोक भटनागर, वी के जैन, अतुल ऐरन, रीना अग्रवाल, अजय अग्रवाल तथा डा. अमन गुप्ता, अमन गोयल, प्रगति गोयल, रेनू गुप्ता, नीरज पूरी, वीणा गोयल, पंकज कक्कर, डा बलजीत कौर, संध्या गर्ग, शिवम् अरोरा आदि उपस्थित रहे। इनके अलावा भाजपा नेता कुश पूरी, निधीश राज गर्ग, मिनाक्षी मित्तल, हर्ष पूरी तथा शिप्रा पूरी भी उपस्थित थे।
