Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSerious Truck Collision Injures Two Youths in Charthawal

ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों चालक घायल, एक गंभीर

Muzaffar-nagar News - ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों चालक घायल, एक गंभीर

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 11 Dec 2024 06:18 PM
share Share
Follow Us on

क्षेत्र में दिन निकलने से पहले ही दो ट्रको की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों को सीएससी चरथावल में भर्ती कराया, जहां से एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम नागलराई में गन्ना क्रय केंद्र के निकट चरथावल- थानाभवन मार्ग पर बुधवार की सुबह पांच बजे बजे दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की जबदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होने की वजह से रोड़ी से भरा एक ट्रक पलटे खाता हुआ गहरी खाई में गिर गया, जबकि दूसरे ट्रक के परखचे उड़ गए। घायल ट्रक चालक का नाम सावेज पुत्र असलम व जुनैद निवासी भुजपुर थाना गंगोह बताया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चरथावल जसवीर सिंह व हिंडन चौकी इंचार्ज संदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर रूप से घायल एक ट्रक चालक को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने वाहनों को हटवाकर जाम को खुलवाया और वाहनों का संचालन शुरू कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें