Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSecurity Arrangements for Agniveer Recruitment at Chaudhary Charan Singh Sports Stadium

अग्निवीर भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Muzaffar-nagar News - - शहर के प्रमुख चौराहों, रोडवेज स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा पुलिस को तैनात अग्निवीर भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 20 Aug 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
अग्निवीर भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में 21 अगस्त से तक शुरू होने वाली अग्निवीर भर्ती के लिए सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने तैयारिया पुरी कर ली है। भर्ती में 13 जिलोंके अभ्यर्थी भाग लेगे। सुरक्षा के लिए 10 सीओ, 35 निरीक्षक व 65 दरोगा के साथ 500 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। 13 जिलों के अभ्यर्थी अग्निवीर भर्ती में शामिल होंगे। भर्ती को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में ज़ुटे हुए है। भर्ती में 13 जिलों के लगभग 17 हजार अभ्यर्थी भाग लेगे। प्रत्येक दिन अलग अलग जिलों के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

सेना के अधिकारियों ने जनपद के डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा से सुरक्षा को लेकर वार्ता भी की है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि भर्ती को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कडे इंतजाम किए जाएगे। रोडवेज व रेलवे स्टेशन पर पुलिस को तैनात किए जाएगे। वहीं शहर के सभी चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी। । गैर जनपद के भी पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी रहेगी। रात्रि में पुलिस शहर में मुख्य स्थानों पर गश्त पर रहेगी ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न होने पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।