स्कूटी सवार बदमाशों ने व्यक्ति से लूटी सोने की चैन
स्कूटी सवार बदमाशों ने व्यक्ति से लूटी सोने की चेन

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में बालाजी चौक के पास स्कूटी सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
मोहल्ला लक्ष्मण विहार निवासी आलोक मित्तल रविवार देर रात घर से निकलकर गुड़ मंडी जा रहे थे। बालाजी चौक के पास से स्कूटी पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन लूट ली। पीड़ित के शोर मचाने पर स्कूटी सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में काफी देर तक काम्बिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लगा। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
