
घटना के खुलासा को एसएसपी से करेंगे बात: विधायक
संक्षेप: Muzaffar-nagar News - फोटो 104 जानसठ। रविवार को स्थानीय डाकबंगले पर खतौली विधानसभा से रालोद विधायक मदन भैया अपने काफिले के साथ पहुंचे। वहां पर विधायक ने क्षेत्र लोगों की श
रविवार को स्थानीय डाकबंगले पर खतौली विधानसभा से रालोद विधायक मदन भैया अपने काफिले के साथ पहुंचे। वहां पर विधायक ने क्षेत्र लोगों की शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को फोन करके निस्तारण कराया। इसके बाद विधायक मोहल्ला हुसैनपुरा में किसान अरुण सिंह उर्फ अटल के आवास पर पहुंचे। विधायक ने पीड़ित किसान अरुण कुमार से अपहरण की घटना के बारे जानकारी ली। विधायक ने कहा कि इस घटना का शीघ्र ही खुलासा होगा। वे इस संबंध में एसएसपी से बातचीत कर घटना का अनावरण करायेंगे। बदमाशों द्वारा किसान अरुण कुमार उर्फ अटल का अपहरण करके दस लाख रुपयों की फिरौती वसूली गई थी।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




