लद्दावाला मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, कमेटी गठित
Muzaffar-nagar News - लद्दावाला मंदिर का होगा जीर्णोद्धार, कमेटी गठित

शहर के चुंगी नंबर दो स्थित महामाया मंदिर में लद्दावाला में शिव मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु चिंतन बैठक संपन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि पहले 35 वर्ष पुरानी मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। तत्पश्चात मंदिर में देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्ति स्थापित की जाएगी। इसके लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है। बैठक को योग साधना आश्रम बघरा के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि लद्दावाला से 35 वर्षों से हिंदुओं का पलायन और मंदिर में मूर्ति का न होने दुर्भाग्यपूर्ण है। शिव मंदिर का हिन्दू समाज जीर्णोद्धार करें ये सभी हिन्दुओं की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से भी आग्रह है कि मंदिर से अतिक्रमण को हटाये। मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु हनीपाल सभासद, विक्रांत खटीक, श्रवण मोघा, सोनू महेश्वरी, नीशू गोसेवक, योगेश कुमार, आकश दीप भाटिया, पूर्व सभासद नरेश, मनीष, आशीष मोघा, देवेन्द्र पाल, मनोज कुमार प्रजापति हिन्दू वीरों की कमेटी गठित की गयी है, इस कमेटी के नेतृत्व में मंदिर का जीर्णोद्धार किया जायेगा। मंदिर पर गेट लगेगा, टाईल्स आदि के कार्य कराए जाएंगे। इसके बाद पूरे विधी विधान पूर्वक शिव मंदिर में मूर्ति स्थापित की जायेगी। चिंतन बैठक में ब्रहाचारी मृगेन्द्र, सुधीर खटीक, सुनील दर्शन आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।