ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरउत्तराखंड का पानी आने से उफान पर, खादर में खतरा

उत्तराखंड का पानी आने से उफान पर, खादर में खतरा

हहह

हहह
1/ 3हहह
हहह
2/ 3हहह
हहह
3/ 3हहह
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरMon, 30 Jul 2018 12:37 AM
ऐप पर पढ़ें

खादर क्षेत्र मे उत्तराखंड की शिवालिक पहाडियों का पानी आने से ग्रामीण भयभीत हुए है। दर्जनों गांवों के जंगल पानी से लबालब हो गये है। सोलानी नदी उफान पर पहुंची है। वही पुरकाजी लक्सर मार्ग पर शेरपुर बढीवाला के बीच रपटे पर पानी भरने से मार्ग बंद हो गया है। उत्तराखंड क्षेत्र मे भारी वर्षा का पानी पुरकाजी खादर क्षेत्र मे आने व गंग नहर का फालतू पानी भी सोलानी नदी मे डाले जाने के चलते नदी उफान पर आ गई है।

बरसाती पानी चानचक, चमरावाला, रजकल्लापुर, शेरपुर आदि के जंगलों मे भर गया है। ग्रामीण खौफजदा हुए है। शेरपुर प्रधान विनोद कुमार समेत ग्रामीणों ने बताया कि बाहरी पानी आने से फसले डूब गई है। शेरपुर के रपटे पर पानी भरने से पुरकाजी लक्सर मार्ग पर वाहनों का निकलना बंद हो गया है। सिंचाई विभाग के एसडीओ अशोक जैन ने सिंचाई विभाग के कई जेई की टीम के साथ खादर क्षेत्र का भ्रमण ग्रामीणों की स्थिति देख वार्ता की गई। एसडीओ जैन ने बताया कि खेतों मे पानी भरा है। सिंचाई विभाग बाढ की स्थिति को देख अलर्ट हुआ है। वही ग्रामीणों का आरोप है कि सोलानी नदी मे फिर समुन्द्र शोक घास भारी मात्रा मे आ जाने से बाढ की स्थिति बनी है। ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर अपने पशु ले जाने की व्यवस्था मे लगे है। ग्रामीणों का कहना था कि यदि और पानी आया, तो गांवों मे पानी घुसने की स्थिति पैदा हुई है। रजकल्लापुर गांव के स्कूल समेत कई स्कूलों मे पानी भरने से पढाई व्यवस्था भी चौपट हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें