आवास विकास के लोगों ने प्रदर्शन किया
Muzaffar-nagar News - आवास विकास कॉलोनी के निवासियों ने अधूरी रेलवे बाउंड्री वॉल के निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया। रेलवे द्वारा बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन यह कॉलोनी की सीमा तक पूरा नहीं हुआ। तेज़ गति...

आवास विकास कॉलोनी के पीछे से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर बाउंड्री वॉल के अधूरे निर्माण को लेकर कॉलोनी के लोगों ने प्रदर्शन किया। पिछले दिनों रेलवे द्वारा बाउंड्री वॉल का निर्माण प्रारंभ किया गया था, लेकिन इसे कॉलोनी की सीमा तक पूरा नहीं किया गया। अधूरी बाउंड्री वॉल के चलते कॉलोनी वासी लगातार शिकायत करते रहे हैं लेकिन समाधान नहीं हो पाया। कॉलोनी वासियों का कहना है कि तेज गति से गुजरने वाली ट्रेनों के कारण रेलवे लाइन से पत्थर निकलकर उनके घरों तक पहुंच जाते हैं, जिससे बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। कॉलोनी वासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। प्रदर्शन में सुदेश पुंडीर, नकुल दत्त शर्मा, शैलेंद्र सिंह, राहुल मेहकर, देशराज, शुभम, सोनू, रीना देवी, गीत, मुन्नी, सरिता आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।