Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsResidents of Mahatma Colony Face Severe Issues Due to Lack of Basic Amenities

बोले मुजफ्फरनगर : महात्मा कॉलोनी में बिजली न पानी

Muzaffar-nagar News - महात्मा कॉलोनी के निवासी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। जल निकासी की व्यवस्था न होने से बारिश में जलभराव हो जाता है, जबकि जर्जर बिजली लाइनों के कारण बिजली आपूर्ति में बाधा आती है। टूटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 14 Oct 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
बोले मुजफ्फरनगर : महात्मा कॉलोनी में बिजली न पानी

महात्मा कॉलोनी के निवासियों को बुनियादी सुविधाओं के अभाव में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण हल्की बारिश में भी जलभराव की स्थिति बन जाती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होता है। इसके अलावा, जर्जर बिजली लाइनें बार-बार आपूर्ति बाधित करती है, जिससे गर्मी और अन्य समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ता है। वहीं, टूटी-फूटी सड़कों के कारण दोपहिया वाहन चालकों को रोजाना हादसों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि कॉलोनी में पेयजल की बेहतर व्यवस्था के लिए वाटर कूलर का निर्माण कराया जाए, साथ ही सड़कों की मरम्मत और जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

कॉलोनी के लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इन समस्याओं का समाधान किया जाए, तो महात्मा कॉलोनी के हालात में सुधार आ सकता है और लोगों को राहत मिल सकती है। हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान कॉलोनी के लोगों ने अपनी समस्याएं साझा करते हुए समाधान की अपील की है। --------------- महात्मा कॉलोनी की जर्जर सड़क पर बरसात में होता है जलभराव महात्मा कॉलोनी इन दिनों बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी से जूझ रही है। जर्जर सड़कों और जलभराव की दोहरी मार ने यहां के नागरिकों का जीना दुश्वार कर दिया है। यह कॉलोनी नगरपालिका की उपेक्षा का ऐसा उदाहरण बन चुकी है, जहां मुख्य मार्ग जर्जर है और जलनिकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। टूटी-फूटी सड़कों पर बारिश का पानी भर जाता है और गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह रास्ता जैसे किसी खतरे से कम नहीं है। बुजुर्ग, महिलाएं और स्कूली बच्चे भी जोखिम उठाकर चलने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां की सड़कों पर चलना मतलब हर कदम पर हादसें को निमंत्रण देने जैसा है। गड्ढों में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं, बच्चे स्कूल जाने से कतराने लगे हैं। बारिश होते ही कॉलोनी तालाब में बदल जाती है। वहीं बरसों से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। शिकायतें कर-करके थक चुके हैं। सभासद से लेकर नगरपालिका तक सबको सूचना दी गई, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला है और समस्या का कोई समाधान नहीं कराया गया है। लोगों ने यह भी बताया कि सड़क में गड्ढे होने के कारण बारिश का पानी घंटों तक सड़कों पर जमा रहता है, जिससे न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। कॉलोनी में मच्छरों का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का डर बना हुआ है। महात्मा कॉलोनी की आबादी तेजी से बढ़ रही है, लेकिन विकास कार्य ठप पड़े हैं। न तो सड़क बनी, न ही पानी निकासी की कोई सुविधा ही हो पाई है। नागरिकों का कहना है कि नगरपालिका को कॉलोनी की समस्याओं का संज्ञान लेकर जल्द समाधान कराना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में राहत के साथ ही जलभराव जैसी समस्या से राहत मिल सके। ---------------- - जर्जर बिजली लाइन के कारण घंटो आपूर्ति हो जाती है ठप महात्मा कॉलोनी क्षेत्र में जर्जर हो चुकी बिजली लाइनों के कारण हर बारिश या तेज हवा के बाद बिजली आपूर्ति घंटों तक ठप हो जाती है। इससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से इस समस्या की शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन विद्युत विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। शहर की महात्मा कॉलोनी में बिजली के खंभे जर्जर हो चुके हैं और तार जगह-जगह से झूलते नजर आते हैं। हल्की बारिश या मामूली हवा में भी यह तार टकराने लगते हैं, जिससे फॉल्ट हो जाता है और पूरे इलाके की बिजली गुल हो जाती है। स्थानीय निवासी सलमान ने बताया की हर बार बारिश होती है तो हम पहले से ही तैयार हो जाते हैं कि अब दो-तीन घंटे बिजली नहीं रहने वाली है। बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों की देखभाल और मोबाइल चार्जिंग तक मुश्किल हो जाती है। बिजली गुल होने पर दुकानदारों का भी काफी नुकसान हो रहा है। उनका कहना है कि बारिश या हवा चलने पर ट्रिपिंग हो जाती है। कई बार तो ट्रांसफार्मर भी जल चुके हैं, जिससे हफ्तों तक बिजली बाधित रहती है। खासकर स्कूलों, छोटे उद्योगों और दुकानदारों को इससे भारी नुकसान होता है। बिजली जाने से ग्राहक वापस लौट जाते हैं। गर्मी में इनवर्टर भी ज्यादा देर नहीं टिकता है, जिस कारण कूलर, पंखे सब बंद हो जाते हैं। व्यापार पूरी तरह से प्रभावित होता है। समस्या के संबंध में बिजली विभाग को कई बार शिकायत दी गई है, लेकिन वे केवल अस्थायी मरम्मत करके चले जाते हैं। जब तक पूरी लाइन नहीं बदली जाएगी, तब तक राहत नहीं मिलेगी। ---------------- - सड़क पर फैल रही गंदगी से वातावरण हो रहा है दूषित महात्मा कॉलोनी में नगरपालिका की लापरवाही के कारण सफाई व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। नियमित सफाई नहीं होने से कॉलोनी की नालियां कूड़े से अटी पड़ी हैं। जगह-जगह कचरे के ढेर और नालियों से उठती बदबू ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो सफाईकर्मी आते हैं और न ही कचरा उठाने की गाड़ी। हालात यह है की कई बार लोगों को खुद ही सड़क की सफाई करनी पड़ती है। गर्मी और बरसात के इस मौसम में हालात और भी बिगड़ गए हैं। गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और कई घरों में बुखार, उल्टी-दस्त जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। लोग आशंका जता रहे हैं कि यदि स्थिति जल्द नहीं सुधरी, तो कॉलोनी में डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक रोग फैल सकते हैं। स्थानीय निवासी आबाद ने बताया कि हम बच्चों को बाहर खेलने नहीं देते, क्योंकि हर गली में कचरा और कीचड़ फैला हुआ है। कभी-कभी जानवर उस कचरे को और फैला देते हैं। हमारे इलाके में न सफाई होती है, न दवा का छिड़काव। मच्छरदानी और अगरबत्ती के सहारे रात काटनी पड़ती है। अब तो बीमारी का डर सताने लगा है। कई बार शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगरपालिका को कॉलोनी की समस्या का जल्द समाधान कराना चाहिए, जिससे लोगों को गंदगी से निजात मिल सके। ----------------- - वाटर कूलर और सीवर लाइन की सुविधा से वंचित हो रहे लोग महात्मा कॉलोनी में पेयजल के लिए वाटर कूलर का निर्माण नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में कॉलोनी के लोगों व दुकानदारों को शीतल जल नहीं मिलने के कारण पानी के कैंपर मगवाने पड़ते है। कॉलोनी में करीब 3 हजार की आबादी होने के बावजूद भी पेयजल की सुविधा से नागरिक वंचित हो रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या का समाधान कराने के लिए नगरपालिका को कई बार शिकायत की गई है, लेकिन कोई समाधान नहीं होने के कारण टोंटी से आने वाला गर्म पानी पीने को मजबूर हो रहे है। वहीं कॉलोनी में सीवर लाइन की सुविधा नहीं होने के कारण बरसात के समय जलभराव की समस्या से स्थानीय लोगों को जूझना पड़ता है। जलभराव के कारण आवागमन करने में वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जर्जर सड़क पर जलभराव होने से पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है। जलभराव और गर्मी के कारण मच्चछर पैदा होने से बिमारी फैलने का खतरा बना रहता है, जिसे लेकर स्थानीय लोग जलभराव की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग कर रहे है। कॉलोनी के लोगों की समस्या का समाधान कराने के लिए नगरपालिका को जल्द सीवर लाइन व वाटर कूलर का निर्माण कराना चाहिए, जिससे लोगों को समस्या से निजात मिल सके। ---------------- - महात्मा कॉलोनी में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक, लोग परेशान शहर की महात्मा कॉलोनी के निवासी इन दिनों आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक से बेहद परेशान हैं। आए दिन कॉलोनी में रहने वाले लोगों पर कुत्तों और बंदरों के हमले हो रहे हैं, जिससे दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह और शाम के समय कुत्तों के झुंड सड़कों पर घूमता हैं और राह चलते लोगों पर भौंकते व हमला करने की कोशिश करते हैं। अब तक कई बच्चों और बुजुर्गों को काटने की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर, बंदरों के झुंड घरों की छतों और बालकनियों में घुसकर खाने-पीने का सामान उठा ले जाते हैं और कई बार महिलाओं व बच्चों को चोट पहुँचा चुके हैं। लोगों का कहना है कि अब बच्चों को अकेले बाहर भेजने में डर लगता है। बंदरों घर के अंदर घुसकर रसोई तक मे नुकसान कर देते है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगरपालिका और वन विभाग को लिखित व मौखिक रूप से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द अभियान चलाकर आवारा कुत्तों को पकड़कर सेल्टर होम में छुडवाना चाहिए, जिससे कॉलोनी के लोगों को समस्या से निजात मिल सके। ----------------- -- शिकायतें और सुझाव -- - शिकायतें 1. सड़क जर्जर होने के कारण आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, दोपहिया वाहन चालक कई बार हादसें का शिकार हो चुके है। 2. पानी की निकासी नहीं होने के कारण बरसात के मौसम में सड़को पर जलभराव की समस्या बनी रहती है, जिस कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। 3. कॉलोनी में नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण सड़क पर गंदगी जमा हो जाती है, जिस कारण संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा लोगों को बना रहता है। 4. बिजली के तार जर्जर होने के कारण बरसात या हवा चलने पर घंटों आपूर्ति ठप हो जाती है, जिस कारण आपूर्ति ठप होने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ---- - सुझाव 1. नगरपालिका को महात्मा कॉलोनी में जर्जर सड़क का निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे लोगों को आवागमन मे होने वाली जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। 2. स्थानीय लोगों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगरपालिका को सीवर लाइन का निर्माण कराना चाहिए, जिससे बरसात के समय जलभराव न हो। 3. नगरपालिका द्वारा नियमित साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए, जिससे कॉलोनी के लोगों को गंदगी से निजात मिल सके। 4. बिजली विभाग को कॉलोनी के जर्जर तार जल्द बदलवाए जाने चाहिए, जिससे लोगों को बरसात या हवा चलने पर आपूर्ति ठप होने की समस्या से निजात मिल सके। ----------------- -- बोले जिम्मेदार महात्मा कॉलोनी के लोगों की समस्या का समाधान कराने के लिए नगरपालिका की टीम से निरीक्षण कराया जाएगा। जो भी समस्या नगरपालिका स्तर की है, उनका प्रमुखता के साथ समाधान कराया जाएगा। मीनाक्षी स्वरूप, चेयरपर्सन नगरपालिका -------------- -- सुने हमारी बात सड़क जर्जर होने के कारण आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, दोपहिया वाहन चालक कई बार हादसें का शिकार हो चुके है। नूर मोहम्मद -------------- कॉलोनी में पानी की निकासी नहीं होने के कारण बरसात के मौसम में सड़को पर जलभराव की समस्या बनी रहती है, जिस कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। आबाद -------------- कॉलोनी में पेयजल के लिए वाटर कूलर का निर्माण नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, पानी के कैंपर मगवाने पड़ते है। राशिद -------------- बिजली के तार जर्जर होने के कारण बरसात या हवा चलने पर घंटों आपूर्ति ठप हो जाती है, जिस कारण आपूर्ति ठप होने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जागम -------------- कॉलोनी में नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण सड़क पर गंदगी जमा हो जाती है, जिस कारण संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा लोगों को बना रहता है। फिरोज -------------- कॉलोनी में सीवर लाइन की सुविधा नहीं होने के कारण बरसात के समय जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है, जिससे आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सलमान -------------- नियमित सफाई नहीं होने से कॉलोनी की नालियां कूड़े से अटी पड़ी हैं, जगह-जगह कचरे के ढेर और नालियों से उठती बदबू ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। शाकिर -------------- नगरपालिका को महात्मा कॉलोनी में जर्जर सड़क का निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे लोगों को आवागमन मे होने वाली जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। अजीम -------------- मुख्य मार्ग जर्जर है और जलनिकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। बारिश के मौसम में टूटी-फूटी सड़कों पर बारिश का पानी भर जाता है और गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। आमिर -------------- गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, यदि स्थिति जल्द नहीं सुधरी, तो कॉलोनी में डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक रोग फैलने से लोग बीमार हो सकते हैं। नसीम -------------- नगरपालिका द्वारा माहत्मा कॉलोनी में जल्द जर्जर सड़क का निर्माण कराना चाहिए, जिससे कॉलोनी के लोगों और वाहन चालकों को आवागमन में राहत मिल सके। उमेर अंसारी -------------- बिजली विभाग द्वारा जर्जर लाइन को जल्द बदलवाना चाहिए, जिससे कॉलोनी के लोगों को बरसात या हवा चलने पर आपूर्ति ठप होने जैसी समस्या का सामना न करना पड़े। रजी -------------- पानी निकासी के लिए सीवर लाइन का निर्माण नहीं कराया गया है, जिस कारण बरसात के मौसत में सड़क पर जलभराव होने से कॉलोनी के लोगों को काफी परेशानी होती है। बिलाल