ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगर15 दिन के लिए आने जाने का करा सकते हैं रिजर्वेशन

15 दिन के लिए आने जाने का करा सकते हैं रिजर्वेशन

-रेलवे स्टेशन पर अन्य राज्यों में नौकरी की तलाश में जाने को पहुंच रहे लोग

15 दिन के लिए आने जाने का करा सकते हैं रिजर्वेशन
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरFri, 12 Jun 2020 12:38 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रशासन द्वारा लोकडॉउन में दी गई छूट के बाद अब लोग बाजार ही नहीं बल्की रोजगार के लिए अन्य राज्यों और अन्य जनपदों में जानी की कोशिश कर रहे है। लेकिन रेलवे के नियमों के अनुसार कोई भी यात्री मात्र 15 दिनों के लिए ही आने जाने का रिजर्वेशन करा सकता है। इस से रोजगार की तलाश में रेलवे स्टेशन पहुंच रहे यात्रियों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है।

गुरुवार को बागपत से रोडवेज बस से सफर कर मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे बागपत निवासी मौ.हाफीज ने बताया कि वह चंड़ीगढ़ में कंस्ट्रकसन का काम करता है। लॉकडाउ के बाद वह अपने जनपद बागपत वापस आगया था। लेकिन अब सरकरा द्वारा लॉकडाउन में छूट देने से हमारे मालिक का फोन आया था कि काम पर वापस आ जाओ । उन्होंने बताया कि हम बागपत से रोडवेज की बस पकड़ कर मुजफ्फरनगर तो पहुंच गए है लेकिन रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर पता चला की चंड़ीगढ़ के लिए कोई ट्रेन नहीं है। अंबाला तक ट्रेनों का संचालन है। इसमे में भी दिल्ली अंबाला रेलवे मार्ग पर मात्र 2 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इंटरसिटी मेल और जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन है। जिसमें अंबाला तक पहुंचा जा सकता है। अन्य यात्री मौ. सलमान ने बताया कि इसके अलावा भी कई तरह की परेशानी सामने आ रही है। रेलवे अधिकारियों की माने तो अभी यात्रीयों को एक फार्म भरना पड़ेगा । जिसमें यात्रा का सारा ब्यौरा देना होगा। उसे बाद यात्री को फोन पर एक मैसेज आएगा की किस तारिख को उसे अपनी यात्रा करनी है। किस ट्रेन से कितने समय । इतना ही नहीं यात्रियों को ध्यान देने वाली बात यह है कि किसी भी यात्री को केवल 15 दिन के लिए ही यात्रा का आने जाने का रिजर्वेश करान होगा। इससे अधिक अवधी के लिए रिर्जेशन मान्य नहीं होगा। स्टेशन अधीक्षक विपिन कुमार त्यागी ने बताया कि इस समय रेलवे स्टेशन से मात्र 2 ट्रेने ही गुजर रही है। यात्री बेवजह स्टेशन पर न आएं। बहुत ही जरूरी कम से ही घर से बाहर निकले। हमेशा सेनेटाईजर का उपयोग हाथ साफ करने के लिए करते रहे। मुंह पर मास्क लगाए रखें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें