ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरलॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुल 12 दुकान मालिकों पर रिपोर्ट दर्ज

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुल 12 दुकान मालिकों पर रिपोर्ट दर्ज

लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलकर सामान बेचने वाले छह दुकान मालिकों के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस का कहना है कि सभी दुकान...

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुल 12 दुकान मालिकों पर रिपोर्ट दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरWed, 12 May 2021 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलकर सामान बेचने वाले छह दुकान मालिकों के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस का कहना है कि सभी दुकान लॉकडाउन में भीड लगाकर सामान बेचते नजर आए। पुलिस ने अन्य दुकान मालिकों को भी चेतावनी दी है।

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए मंगलवार को नई मंडी कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पुलिस गश्त के दौरान अलमासपुर में पहुंची तो दुकान मालिक जसवीर निवासी अलमासपुर व सचिन निवासी भरतिया कालोनी अपनी मीट की दुकान खोलकर मीट बेच रहे थे। पुलिस ने दोनों दुकान मालिकों के खिलाफ महामारी फैलाने का मामला दर्ज किया गया है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान का कहना है कि सरवट फाटक पर रजनीश निवासी नसीरपुर शराब की दुकान खोलकर शराब भीड लगाकर बेचता हुआ मिला। इसी तरह दुकान मालिक विनोद निवासी सुभाषनगर, सचिन निवासी जनकपुरी व पुनीत निवासी गांधी कालोनी अपनी दुकाने लॉकडाउन में खोले हुए थे। चारों दुकान मालिकों के खिलाफ महामारी फैलाने व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटी है। कई दुकान मालिकों के खिलाफ जनपद में लॉकडाउन का उल्लंघन करने व महामारी फैलाने की रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है।

बुढाना में भी लॉक डाउन का उलंघन, छह दुकानदारों पर मुकदमा

बुढ़ाना। कोतवाली प्रभारी एम एस गिल व उनकी टीम ने ऐसे दुकानदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं, जो लॉक डाउन की अवहेलना कर चोरी से अपनी दुकानें खोलकर सामान बेच रहे थे। पुलिस ने 6 दुकानदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने को लेकर लगाए गए लॉकडाउन को पूरी तरह प्रभावी बनाने के लिए बुढ़ाना पुलिस ने सख्ती शुरु कर दी है। लॉकडाउन के निर्धारित समय उपरांत बिना किसी अनुमति के बाजार में अपनी दुकान खोलकर थाना क्षेत्र बुढाना के 06 दुकान मालिकों द्वारा ग्राहकों को सामान बेचते हुए लागू लॉकडाउन/कोविड-19 की गाइड लाइन व धारा-144 आरपीसी का उलंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया। जिसपर मु0अ0स0 154/21 से 159/21 धारा 188/269/270 भादवि0 व 3 माहमारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबन्धन अधि0में दर्ज किया। रिपोर्ट में शादाब पुत्र शमशाद नि. सफीपुर पट्टी, मौ. सुहेब उर्फ सोनू पुत्र जफ्फर अब्बास नि. मौ. मण्डी, जब्बार पुत्र दिलावर नि. मौ. मण्डी, कादरखान पुत्र जमशैद नि. मदवाडा रोड, यशपाल पुत्र देवी नि. काधला रोड व आदिल पुत्र नसरुखान नि. मौ. श्यामनगर थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ शामिल हैं।

फोटो 115-बुढ़ाना के बाजार में लॉक डाउन का उलंघन करने वालों पर कार्रवाई करती पुलिस।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें