वर्ष 2021 के पहले दिन शहर के तीनों थाने की पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने प्रिवेंटिव कार्रवाई करते हुए थाने पर पहला क्राइम दर्ज कर लिया है। पुलिस का प्रयास रहा कि पहला मुकदमा पुलिस की ओर से कार्रवाई का दर्ज हो न कि किसी अपराध का।
नए साल की शुरुवात पर शहर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ प्रिवेंटिव कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी फैजान निवासी सुजडू को नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। क्राइम नम्बर एक पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है। आरोपी गुलफाम निवासी सुजडू को भी नशीली गोलियों के साथ चैकिंग में पकड़ा है। दूसरे क्राइम नम्बर पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने नदीम निवासी सरवट को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा आकाश उर्फ टोला निवासी अलमासपुर को चाकू के साथ दबोचा है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने साल के पहले दिन प्रिवेंटिव कार्रवाई करते हुए आशू उर्फ आस मोहम्मद निवासी खालापार को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।