ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरप्रतियोगी परीक्षाओं मे रीना सिंह और मीरा शर्मा लखनऊ में हुई सम्मानित

प्रतियोगी परीक्षाओं मे रीना सिंह और मीरा शर्मा लखनऊ में हुई सम्मानित

29 अक्टूबर को लखनऊ के रानी बाई लक्ष्मी इंटर कॉलेज के एक सम्मान समारोह में रीना सिंह और मीरा सिंह को सम्मानित किया गया । राष्ट्रीय आय एवं योग्यता...

प्रतियोगी परीक्षाओं मे रीना सिंह और मीरा शर्मा लखनऊ में हुई सम्मानित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरWed, 01 Nov 2023 12:05 AM
ऐप पर पढ़ें

29 अक्टूबर को लखनऊ के रानी बाई लक्ष्मी इंटर कॉलेज के एक सम्मान समारोह में रीना सिंह और मीरा सिंह को सम्मानित किया गया । राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में वर्ष 2022-23 सचिन कुमार ने भी प्रचारक की भूमिका का सराहनीय कार्य किया था। इस सम्मान समारोह में लगभग 500 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

जनपद मुजफ्फरनगर से चंद्रकांत, मीरा शर्मा, ओमदत्त गौतम, कमल किशोर, जीत सिंह, मोहम्मद आसिफ, अलका तोमर को मेडल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।ओमदत्त गौतम के स्कूल से 11 बच्चे, कमल किशोर के स्कूल से 6 बच्चे, जीत सिंह के स्कूल से 8 बच्चे, मोहम्मद आसिफ के स्कूल से 6 बच्चे, मीरा शर्मा के स्कूल से 6 बच्चे, चंद्रकांत के स्कूल से 6 बच्चे और अलका तोमर के स्कूल से 5 बच्चों का चयन हुआ। इन विद्यालयों से कुल 48 बच्चों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की थी। मुजफ्फरनगर से रीना सिंह और मीरा शर्मा को जनपद नोडल के रूप में मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट लखनऊ अजय सिंह द्वारा आयोजित किया गया।

शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उन्होंने बताया कि बच्चों में इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराकर शिक्षक ना जाने कितने भविष्य बना रहे हैं।ऐसे कार्यक्रम इन प्रयासों को और बल देते हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें