रक्षाबंधन पर खूब हुआ कारोबार, दुकानदार मालामाल
रक्षाबंधन पर खूब हुआ कारोबार, दुकानदार मालामाल
भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को दोपहर 1.31 मिनट के बाद मनाया गया लेकिन सुबह से लेकर देर सांय तक बाजार में ग्राहकों की भीड़ रही। राखी की खरीद से लेकर मिठाई, सर्राफा बाजार , ऑटो मोबाइ, गिफ्टस सेंटर से लेकर मोबाइल की दुकानों पर काफी भीड़ रही। जहां सामानों की खूब बिक्री हुई वहीं दुकानदार भी मालामाल हो गए। एक अनुमान के तौर पर सोमवार को भी बाजार में करीब 50 लाख से अधिक का कारोबार होना बताया जा रहा है। इस बार रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त दोपहर 1.30 बजे के बाद का रहा। रक्षाबंधन को सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग भी था। ऐसे में पूरे दिन शोभन योग होने की वजह से बाजार में चहल-पहल रही। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही। जगह-जगह राखी से लेकर मिठाईयों की दुकानें सजी हुई थी। भाई व बहनें जहां राखी से लेकर मिठाईयों की खरीद की वहीं दूसरी तरफ भाईयों ने बहनों को उपहार में देने के लिए सोने-चांदी के जेवरात, चांदी की राखी, मोबाइल, ऑटो मोबाइल की दुकानों पर स्कूटी आदि की खरीद की। सबसे ज्यादा मिठाई और उपहार की दुकानों में भी खरीदारों की भीड़ रही। बाजार में सोमवार को भी रेशम के साथ सोने-चांदी की राखियों की डिमांड । ज्वेलर्स स्वराज वर्मा ने बताया कि सोने-चांदी की आकर्षक डिजाइन की राखियाें की खूब बिक्री हुई है। इसके अलवा चांदी के ब्रेसलेट के आकार की राखियां के साथ रेशम के धागों में पिरोए गए सोने की राखियां लोग पसंद कर रहे है। सर्राफा कारोबारी से लेकर अन्य दुकानदारों का मानना है ि सोमवार को भी करीब 50 लाख से अधिक का कारोबार हुआ है।
---------------------
रक्षाबंधन के दिन शहर में लगा रहा जाम
सोमवार को अवकाश होने के बावजूद रक्षा बंधन की वजह से शहर में जाम लगा रहा। बाजार में भीड़ होने की वजह से कई चौराहों पर जाम लग गया। खासतौर से शिव चौक, महावीर चौक , अंसारी रोड, शामली रोड, सर्राफा बाजार आदि जगहों पर जाम लगने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि जाम न लगे, इसके लिए हरेक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती रही है बावजूद इसके लोगों का जाम की समस्या से दो चार होना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।