राजपूत महासभा ने किया हवन यज्ञ व शस्त्र पूजन
Muzaffar-nagar News - राजपूत महासभा ने विजय दशमी के अवसर पर रूडकी रोड स्थित एक फार्म पर हवन यज्ञ और शस्त्र पूजन का आयोजन किया। कार्यक्रम में भगवान श्रीराम और महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। समाज के कई...

राजपूत महासभा द्वारा विजय दशमी (दशहरा) महापर्व के उपलक्ष में रूडकी रोड स्थित एक फार्म पर हवन यज्ञ एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम भगवान श्रीराम व महान वीर क्षत्रिय सपूत महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर हवन यज्ञ कर राजपूत समाज ने शस्त्र पूजन किया। कार्यक्रम मेंसमाज के विभिन्न लोगो ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में ठा. रामभूल सिंह, गजराज सिंह, डा. राजपाल सिंह, अनिल पुण्डीर, डा. सत्यपाल सिंह पुन्डीर एड., ठा. भूपेन्द्र सिंह एड., ठा. नीरज सिंह एड., दिनेश पुन्डीर, निरंजन पुन्डीर, योगेश कुशवाह, संजीव तोमर एड., प्रवीण पुन्डीर, राजन सिंह, नीरज चौहान, सजय चौहान, कुलदीप पुन्डीर आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




