Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsRain Increases Cold in December Affects Daily Life and Farmers
वर्षा से जनजीवन प्रभावित
Muzaffar-nagar News - दिसम्बर के अंत में हुई वर्षा ने ठंड को बढ़ा दिया है। गुरूवार रात से शुरू होकर शुक्रवार को लगातार बारिश हुई। बच्चे स्कूलों में पहुंचे, लेकिन ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और हीटर का सहारा लेने लगे।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 27 Dec 2024 06:55 PM

दिसम्बर माह के अंत में पड़ रही वर्षा से ठंड में बढ़ोतरी हुई है। गुरूवार की रात शुरू हुई वर्षा शुक्रवार को पूरे दिन लगातार होती रही। स्कूली बच्चे वर्षा के बीच ही स्कूलों में पहंुचे। बता दें कि वर्षा के साथ चल रही हवाओं से ठंड में बढ़ोतरी हुई तो लोगों ने सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों व हीटर तथ आग का सहारा लिया। तथा किसानों को चारा लाने के लिए भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वही सर्दी में लोग घरों में दुबके रहे। इसके चलते सड़कों पर भी सन्नाटा छाया रहा। तथा जगह -जगह सड़क में पानी भरने से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।