Public Grievance Day in Muzaffarnagar 119 Complaints Received Only 16 Resolved On-Site संपूर्ण समाधान दिवस में 119 में से सिर्फ 16 शिकायतें निस्तारित, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsPublic Grievance Day in Muzaffarnagar 119 Complaints Received Only 16 Resolved On-Site

संपूर्ण समाधान दिवस में 119 में से सिर्फ 16 शिकायतें निस्तारित

Muzaffar-nagar News - - एसएसपी व सीडीओ ने बुढ़ाना में सुनीं फरियादियों की शिकायतें , निस्तारण के दिए निर्देश महत्वपूर्ण.. संपूर्ण समाधान दिवस में 119 में से सिर्फ 16 शिकायत

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 21 June 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
 संपूर्ण समाधान दिवस में 119 में से सिर्फ 16 शिकायतें निस्तारित

जनपद की चार तहसीलों सदर, बुढ़ाना, खतौली व जानसठ में संपूर्ण समाधान दिवस में 119 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से सिर्फ 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। सीडीओ व एसएसपी ने बुढ़ाना में फरियादियों की शिकायतें सुनने के बाद शेष शिकायतों अधीनस्थ अधिकारियों से सप्ताहभर में निस्तारण करने के निर्देश दिए। स्थानीय सदर तहसील में एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह एवं एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने तहसील सदर में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में 47 शिकायतें आई लेकिन निस्तारण सिर्फ पांच का ही हुआ। मौके पर एसडीएम सदर निकिता शर्मा तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड़ सीओ सदर देवव्रत आदि मौजूद रहे।

बुढ़ाना। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याएं सुनी। फरियादियों की संख्या कम रहने पर थानाध्यक्षों पर नाराजगी प्रकट की। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 15 शिकायतें आई, जिनमें से 6 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। एसएसपी संजय वर्मा व सीडीओ कमल किशोर ने जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए उन्हें निर्धारित समय पर शत प्रतिशत निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस में एसपी देहात आदित्य बंसल, सीएमओ सुनील तेवतिया, एसडीएम राजकुमार भारती, सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह व फुगाना ऋषिका सिंह आदि मौजूद रहे। खतौली। एसडीएम संजय सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, सिंचाई ,सप्लाई, विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई । कुल 22 शिकायतों में से मात्र एक ही शिकायत का मौके पर निस्तारण हो पाया। समाधान दिवस में तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल, क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव आदि मौजूद रहे। जानसठ। तहसील जानसठ में सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम गजेंद्र सिंह ने जनता की शिकायतों को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। दिवस में 35 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया।इस दौरान एसडीएम जयेंद्र सिंह, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, नायब तहसीलदार अजय कुमार, सीओ यतेंद्र नागर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।