Protests Erupt at Chhappar Police Station Over Corruption and Farmer Issues भाकियू अराजनैतक का छपार थाने पर धरना, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsProtests Erupt at Chhappar Police Station Over Corruption and Farmer Issues

भाकियू अराजनैतक का छपार थाने पर धरना

Muzaffar-nagar News - भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओं ने छपार थाने पर पहुंचकर धरना दिया। भाकियू अराजनैतक का छपार थाने पर धरना

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 29 Dec 2024 06:24 PM
share Share
Follow Us on
भाकियू अराजनैतक का छपार थाने पर धरना

भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओं ने छपार थाने पर पहुंचकर धरना दिया। रविवार को सैकड़ों की संख्या में भाकियू अराजनैतिक के सैकड़ों कार्यकर्ता माइक लगाकर धरने पर बैठ गये। संगठन के मंडल महासचिव विपिन त्यागी ने कहा कि भाकियू का आरोप है कि गांव कुतुबपुर से पुलिस ने मीर आलम को घर से उठाया और अवैध शराब में मुकदमा दर्ज कर दिया। भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो थाने से ही जमानत दे दी। थाने में भ्रष्टाचार चरम पर है। क्षेत्र के किसानों की टयूबवैलों से सैकड़ों चोरियां हो चुकी है, जिनका अभी तक खुलासा नहीं हो सका। धीरज त्यागी ने कहा कि थाना पुलिस तानाशाही रवैया अपना कर किसान मजदूरों को परेशान कर अवैध उगाही कर रही है। जब तक पुलिस मामले को वापस नहीं लेती और थानाध्यक्ष माफी नहीं मांगते, धरना जारी रहेगा। बुढाना तहसील अध्यक्ष सुधीर पहलवान ने कहा कि मामला नहीं सुलझा, तो आगामी 5 जनवरी से धरना दिया जायेगा। धरने पर सहरावत खाप के चौधरी संजीव सहरावत, अंकित जावला,कुशलवीर सिंह, सुधीर शर्मा, राजपाल सिंह, राकिब, कमल त्यागी, पंकज सहरावत, शहजाद, मुस्तफा, शकीला, मुन्नी, फरजाना, मोहसिन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।