कोरी समाज का कलेक्ट्रेट में जाति प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर धरना प्रदर्शन जारी
Muzaffar-nagar News - कोरी समाज का कलेक्ट्रेट में जाति प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर धरना प्रदर्शन जारी

कोरी समाज द्वारा युवाओं के अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र न बनाए जाने के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में लगातार चौथे दिन धरना-प्रदर्शन जारी रहा। धरनारत लोगों ने प्रमाण-पत्र न बनाए जाने तक धरना-प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी। कोरी समाज के लोगों द्वारा गत 28 जुलाई से समाज के युवाओं के अनुसूचित जाति के प्रमाण-पत्र न बनाए जाने के विरोध में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया जा रहा है। गुरुवार को लगातार चौथे दिन चले धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कोरी समाज के नेता बलराज आर्य ने कहा कि कोरी समाज के युवाओं के जाति प्रमाण-पत्र प्रशासन व तहसीलदार द्वारा बिना किसी ठोस साक्ष्य के बनने से रोके गए हैं।
जब तक कोरी समाज के अनुसूचित जाति को प्रमाण पत्र जारी नहीं होते तब तक समाज का धरना-प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। इस दौरान शोराज सिंह कोरी और नरेश कोरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




