प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे संवाद
प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे...

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 दिसम्बर को प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों से सीधे संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कृषि विभाग के अधिकारी तैयारियों में जुट गए है। 16 दिसम्बर को होने वाले पीएम मोदी संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद में डीडी आफिस और प्रत्येक ब्लाक पर बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा। जनपद से दस किसानों के नाम चिहिन्त करते हुए शासन को भेजे गए हैं। शासन स्तर से स्वीकृति मिली तो जनपद के दस किसानों में से एक किसान से पीएम मोदी संवाद कर सकते हैं।
प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों से पीएम मोदी 16 दिसम्बर को सीधे संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर कृषि विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। दो दिन पूर्व इस कार्यक्रम को लेकर शासन स्तर पर सभी कृषि अधिकारियों के साथ बैठक हुई है। बैठक में इस कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए है। उप कृषि निदेशक आरपी चौधरी ने बताया कि 16 दिसम्बर को पीएम मोदी प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों से सीधा संवाद करेंगे। वहीं किसानों के बैठने की व्यवस्था भी करायी जाएगी। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किसानों को पीएम मोदी संवाद कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया जाएगा।
