रेलवे स्टेशन परिसर स्थित मनोकामना सिद्धपीठ प्राचीन पीपलेश्वर महादेव मन्दिर कमेटी परिवार द्वारा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अर्द्धरात्रि जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सर्वोच्च न्यायालय में यूपी सरकार के स्थाई अधिवक्ता व हरियाणा के एडिशनल एडवोकेट जनरल संजय त्यागी, समाजसेवी तिलक राज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
मंदिर कमेटी अध्यक्ष घनश्याम भगत ने बताया कि मंदिर समिति प्रत्येक वर्ष जाते हुए साल में प्रभु का गुणगान करते हुए धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करती है और इसी कार्यक्रम में नववर्ष 2021 का स्वागत भी किया गया। नववर्ष की पूर्व संध्या पर सायं 6 बजे से अर्द्ध रात्रि तक विभिन्न भजनों के द्वारा धर्मयात्रा महासंघ संकीर्तन मण्डल के सदस्यों द्वारा सुन्दर सुन्दर भगवान की झांकिया व मां का गुणगान की प्रस्तुति दी। भजन संध्या में राधा-कृष्ण जी का नृत्य की आकर्षक झांकी व अन्य झांकियां मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। इस अवसर पर कलाकारों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी व भजनों पर उपस्थित भक्तों ने झूमझूकर नृत्य किया। जाते हुए साल की ठन्डी हवाओ के बीच श्रृद्धालू रात्रि एक बजे तक ईश्वर की रसमयी भक्ति भजनों पर झूमते रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि हमे आने वाले वर्ष के कष्टों को दूर करने के लिये वर्ष की शुरूआत ईश्वर की आराधना व पुण्य कार्य एवं गरीबों की सेवा करके करनी चाहिए। उन्होंने पीपलेश्वर महादेव मन्दिर कमेटी की प्रशंसा करते हुए कि लगातार पिछले 25 वर्षों से वह नए साल पर भजन संध्या का आयोजन करते रहे हैं। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन हिंदूवादी नेता सुरेंद्र गोयल ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज सिंघल, वरिष्ठ अधिवक्ता कमल कान्त, घनश्याम भगत, दीपक भाटिया, विजय मिश्रा, राजेन्द्र भगत, मीनू पंसारी, अंकित गर्ग, दीपक गुप्ता, दलीप कुमार, सीताराम, राजेश गोयल, मामचन्द गुप्ता, रेशू गोयल, राजेश मलिक, विनोद कुमार, संजय शर्मा, नरेश, प्रदीप जेई, प्रदीप शर्मा, पं . रामकिशन शर्मा, सुनील पाल, सुनील कुमार, प्रमोद शर्मा, योगेन्द्र गोयल आदि उपस्थित रहें ।