कनेक्शन कटने पर चार हजार बकायेदारों ने जमा किए 11 करोड़ की धनराशि
Muzaffar-nagar News - कनेक्शन कटने पर चार हजार बकायेदारों ने जमा किए 11 करोड़ की धनराशि

बड़े बकायेदार ओटीएस योजना का लाभ न लेते हुए बकाया बिल जमा नहीं करा रहे हैं। ऐसे में पावर कारपोरेशन ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बिजली विभाग की टीमों ने पिछले दस दिनों में 6500 बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे हैं। जिसमें से करीब चार हजार बकायेदारों ने 11 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। जनपद में ओटीएस योजना 15 दिसम्बर से चल रही है, लेकिन इस योजना का बड़े बकायेदार लाभ नहीं उठा रहे हैं। जिस कारण पावर कारपोरेशन को अधिक राजस्व की प्राप्ति नहीं हो रही है। गत 15 दिसम्बर से लेकर अब तक करीब 18 हजार उपभोक्ताओ ने ओटीएस योजना में पंजीकरण कराते हुए करीब 15 करोड़ रुपए जमा कराए हैं। इनमें बिजली कटने के बाद चार हजार बकायेदारों ने करीब 11 करोड़ रुपए जमा कराए हैं। इतना ही नहीं पिछले दस दिनों में करीब 6500 बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। जिन पर कई साल से बिजली बिल रूका हुआ था। इसके बाद इन बकायेदारों के बिजली कनेक्शन जोड़े गए हैं।
--------------------
कोट:
बड़े बकायेदार ओटीएस योजना का लाभ नहीं उठा रहे हैं। अब बड़े बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। पिछले दस दिनों में करीब 6500 बडे बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। जिनमें से करीब चार हजार बकायेदारों के द्वारा करीब 11 करोड़ रुपए की धनराशि जमा कराई गई है।
पवन अग्रवाल, मुख्य अभियंता पावर कारपोरेशन, मुजफ्फरनगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।